'स्पर्श' सॉफ्टवेयर के विकास की ज़रूरत क्यों पड़ी |
कंप्यूटर तथा दूसरे डिजिटल
माध्यमों पर हिंदी तथा दूसरी भारतीय भाषाओं में कार्य करने के लिए भारत
सरकार के विभिन्न प्रौद्योगिकी संस्थानों ने लंबे परिश्रम तथा शोध के बाद
एक अत्यंत उन्नत टाइपिंग पद्धति का विकास किया था, जिसका नाम है-
इनस्क्रिप्ट। यह भारतीय भाषाओं के लिए कीबोर्ड लेआउट के रूप में विंडोज़,
मैक, लिनक्स, एंड्रोइड तथा आइओएस आदि ऑपरेटिंग सिस्टमों पर उपलब्ध भी है।
फिर भी इसे भारतीय भाषाओं के प्रयोक्ताओं के बीच लोकप्रिय नहीं किया जा
सका। अत्यंत तेज तथा शुद्ध टाइपिंग में सक्षम इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट को लोकप्रिय बनाने में एक बड़ी दुविधा यह है कि इस टाइपिंग पद्धति को सिखाने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध नहीं है। दूसरे कारण भी हैं, जैसे कि लोगों का नई तकनीकों को सीखने के प्रति अनिच्छा-भाव तथा अधिक आसान टाइपिंग पद्धतियों का आ जाना, जैसे कि फोनेटिक या ट्रांसलिटरेशन पद्धति। स्पर्श के विकासकर्ता बालेन्दु शर्मा दाधीच का मानना है कि हिंदी तथा दूसरी भारतीय भाषाओं में डिजिटल माध्यमों पर टेक्स्ट इनपुट के लिए इनस्क्रिप्ट ही वर्तमान में उपलब्ध साधनों के बीच सर्वश्रेष्ठ है और यदि हमें लोगों को टाइपिंग की समस्याओं से हमेशा के लिए राहत देनी है तो इस कीबोर्ड लेआउट को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। लेकिन ऐसा हो कैसे? बालेन्दु ने निश्चय किया कि वे एक टाइपिंग ट्यूटर बनाकर निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे ताकि लोग हिंदी में सही ढंग से टाइपिंग सीख सकें और कम से कम यह बुनियादी समस्या समाप्त हो सके। स्पर्श के रूप में वही सॉफ़्टवेयर आपके सामने मौजूद है और निःशुल्क डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसे सन 2013 में ही बालेन्दु की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया था। |
'स्पर्श' में क्या खास है? |
'स्पर्श' एक सरल, सुगम किंतु
शक्तिशाली सॉफ्टवेयर है। इसकी खास विशेषताएँ हैं- - यह एक फ़्रीवेयर (निःशुल्क सॉफ्टवेयर है) - यह कदम-दर-कदम हिंदी में इनस्क्रिप्ट पद्धति से टाइपिंग सीखने में मदद करता है। - इनस्क्रिप्ट पद्धति के सारे नियम सरल ढंग से समझाए गए हैं। - टाइपिंग के चालीस से अधिक अभ्यास दिए गए हैं जिनका क्रमवार इस्तेमाल किया जा सकता है। - हर अभ्यास के अंत में आपके प्रदर्शन को जाँचकर एक रिपोर्ट पेश की जाती है जिसमें टाइपिंग की शुद्धता और गति का आकलन किया जाता है। |
बालेन्दु शर्मा दाधीचः 'स्पर्श' के डेवलपर |
'स्पर्श' का विकास बालेन्दु शर्मा दाधीच ने किया है, जो हिंदी में कंप्यूटर और इंटरनेट आधारित कई सॉफ्टवेयरों, वेब सर्विसेज और वेबसाइटों के विकास के लिए जाने जाते हैं। वे आंकिक विभाजन के विरुद्ध सक्रिय विश्वव्यापी तकनीकी समुदाय के सदस्य के रूप
में दो दिशाओं में सॉफ्टवेयर सोल्यूशन्स के विकास में जुटे हैं- 1.
हिंदी से जुड़ी सुविधाएँ, और 2. आम लोगों के लिए निःशुल्क सॉफ्टवेयर
सोल्यूशन्स (फ़्री एंड ओपन सोर्स)।
|
'स्पर्श' इन्स्टालेशन |
'स्पर्श' इन्स्टालेशन से पहले आपके कंप्यूटर में माइक्रसॉफ्ट डॉट नेट फ्रेमवर्क 4 का मौज़ूद होना आवश्यक है। यदि कंप्यूटर विंडोज़ 7, विंडोज़ 8, विंडोज़ 10 या विंडोज़ 11 युक्त है तो संभवतः उसमें यह पहले ही विद्यमान होगा। यदि ऐसा नहीं है तो यह फ़्रेमवर्क 'स्पर्श' के इन्स्टालेशन की प्रक्रिया के दौरान इन्स्टॉल कर किया जा सकता है। |
कैसे इस्तेमाल करें? |
'स्पर्श' को
इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इन्स्टॉल किए जाने के बाद कंप्यूटर में
इसका शॉर्टकट बन जाता है जिसे क्लिक करके आप टाइपिंग का अभ्यास शुरू कर
सकते हैं। सॉफ़्टवेयर में ही टाइपिंग के नियम भी समझाए गए हैं जिन्हें याद
रखना अधिक मुश्किल नहीं है क्योंकि कुल मिलाकर 11 ही नियम हैं। स्पर्श का प्रयोग करने से पहले कंप्यूटर में हिंदी भाषा सक्रिय होनी चाहिए तथा इनस्क्रिप्ट (हिंदी ट्रेडीशनल कीबोर्ड) भी सक्रिय होना चाहिए। टाइपिंग का अभ्यास शुरू करते समय अपनी भाषा को बदलकर हिंदी कर लें और फिर अभ्यास शुरू कर दें। हर अभ्यास के दौरान आपको कीबोर्ड की वह पंक्ति दिखाई जाती है जिसके अक्षर टाइपिंग के लिए दिए गए हैं। इसकी मदद लेते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ें। एक अभ्यास पूरा होने के बाद ऊपर दाईं तरफ दिए गए 'अगला अभ्यास' नामक बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ते चले जाएँ। हर अगला अभ्यास पिछले अभ्यास की तुलना में अधिक उन्नत है। इस तरह आप कदम दर कदम टाइपिंग में प्रवीणता की तरफ बढ़ते चले जाते हैं। |
डिस्क्लेमर Disclaimer |
'स्पर्श' एक अच्छे उद्देश्य के साथ,
निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। इसे विकसित करते समय हर प्रकार की सावधानी
बरती गई है ताकि वह आम उपयोक्ताओं के लिए एक उपयोगी सॉफ्टवेयर बने। किंतु
यदि इसके प्रयोग के दौरान किसी तकनीकी कारण, कंप्यूटर संबंधी समस्या,
उपयोक्ता की गलती, कोड संबंधी बग़, या किसी भी अन्य कारण या संयोग से
उपयोक्ता के डेटा, कंप्यूटर आदि को कोई हानि पहुँचती है तो इसके लिए डेवलपर
उत्तरदायी नहीं है। डेवलपर किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई का पात्र
नहीं होगा। यदि आपको 'स्पर्श' के प्रयोग के संबंध में कोई भी शंका हो तो
कृपया इसका इस्तेमाल न करें। Sparsh has been developed for a good cause and has been made available to common people for free. All necessary precautions have been taken during its development so that it can become a useful tool for computer users. However the developer takes no responsibility for any loss of data or any damage inadvertently caused to his computer or any other physical or logical property. The developer will not be liable for any compensation or penalty in case of any loss caused due to Sparsh's use or any other associate reason whatsoever. If a user has any apprehensions regarding its use, he/she is advised to avoid using the software. |