नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की हिंदी अकादमी ने हिंदी दिवस (14 सितंबर, 2016) को आयोजित एक समारोह में बालेन्दु शर्मा दाधीच को भाषा दूत सम्मान से अलंकृत किया। डिजिटल माध्यमों से हिंदी के विकास में योगदान देने वालों को मान्यता देने के लिए यह सम्मान पहली बार शुरू किया गया है। पूर्व संपादक और तकनीकविद् श्री दाधीच माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में स्थानीयकरण प्रमुख (लोकलाइजेशन लीड) के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें सम्मान स्वरूप प्रतीक चिह्न, प्रमाण पत्र और शॉल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सात अन्य व्यक्तित्वों को भी इंटरनेट, डिजिटल, सोशल आदि नए माध्यमों से हिंदी को समृद्ध करने के लिए सम्मानित किया गया। ये हैं- श्री आदित्य चौधरी, श्री अशोक चक्रधर, श्री भरत तिवारी, श्री चिराग जैन, श्री इयान वुलफोर्ड (ऑस्ट्रेलिया), श्री राहुल देव और श्री शैलेश भारतवासी। समारोह में दिल्ली सरकार के सचिव एनके शर्मा, हिंदी अकादमी की प्रमुख मैत्रेयी पुष्पा, सचिव जीतराम भट्ट और अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर ‘डिजिटल माध्यमों में हिंदी’ विषय पर गोष्ठी भी हुई।